Rashmika Mandanna Pushpa 2: साउथ मच अवेटेड फिल्म Pushpa 2 से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। चलिए आपको भी दिखाते हैं।
Rashmika Mandanna Pushpa 2: साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म Pushpa के दूसरे पार्ट (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही ये फिल्म रिलीज की जाएगी। फिल्म के पहले पार्ट में Allu Arjun और Rashmika Mandanna ने लीड रोल निभाए थे। ऐसे में दूसरे पार्ट में भी ये दोनों ही नजर आएंगे।
(Courtesy-Twitter)
Rashmika Mandanna First Look
ऐसे में Pushpa 2 से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। वह दमदार लुक में नजर आ रही हैं। वह हरी साड़ी, गोल्डन जूलरी, आंखों में काजल लगाए, बिंदी लगाए और बालों में जुड़ा लगाए बिल्कुल सेठानी लग रही हैं।
(Courtesy-Twitter)
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Nani के इवेंट में दिखाई गई Vijay-Rashmika की पूल फोटोज, अब एक्टर ने मांगी माफी
Rashmika Mandanna Pushpa 2
खास बात ये है कि ये पोस्टर आज आउट किया गया है, क्योंकि Rashmika Mandanna का आज 28वां बर्थडे है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी Allu Arjun के साथ खूब पसंद की गई थी।
(Courtesy-Twitter)
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म की बात करें तो इसका टीजर 8 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा और 15 अगस्त 2024 को ये मूवी थिएटर्स में रिलीज होगी। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
(Courtesy-Twitter)
आपको Pushpa 2 से Rashmika Mandanna का First Look कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।