TBMAUJ Collection Day 1: Shahid-Kriti की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके 1st डे कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
TBMAUJ Collection Day 1: बीते दिन यानी 9 फरवरी 2024 को बॉलीवुड फिल्म ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ थियेटर्स में दस्तक दे चुकी है। लोग फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रिलीज से पहले भी एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छी खासी कमाई की थी। अब पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
(Courtesy-Twitter)
TBMAUJ Collection Day 1
TBMAUJ फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने के कारण इसका हल्ला सिनेमाघरों में मचा था। आइए अब इसके 1st डे कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म Emergency इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, यहां जानें तारीख
TBMAUJ फिल्म डायरेक्टर Amit Joshi के निर्देशन में बनी है। मूवी में लीड रोल के कलाकार Shahid Kapoor और Kriti Sanon हैं। यह रोबोट्स और इंसान के बीच हुए प्यार की कहानी के ऊपर बनाई गयी फिल्म है। वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने के कारण ज्यादातर कपल्स ने फिल्म को पसंद किया है।
(Courtesy-Twitter)
पहले दिन का कलेक्शन अनुमानित आंकड़े 6-7 करोड़ के बीच लगाया जा रहा था। Sacknilk के अनुसार ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ फिल्म ने पहले दिन डोमेस्टिक लेवल पर 6.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। साथ ही वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। मूवी का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
#KritiSanon और #ShahidKapoor की फिल्म #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya ने पहले दिन की डिसेंट कमाई, मूवी ने भारत में कमाए 6.70 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड कमाए 13 करोड़ रुपए
(Courtesy-Instagram)#boxofficecollection #BTVNEWZ @btvnewz pic.twitter.com/84xcl2I9lp
— BTVNEWZ (@btvnewz) February 10, 2024
(Courtesy-Instagram)
दर्शकों द्वारा भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें यह मूवी रोमांटिक वीक में रिलीज हुई है, जिसके चलते शायद कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सके। पहले दिन की कमाई उस हिसाब से नहीं हुई है कि फिल्म को हिट कैटेगरी में रखें और न ही फ्लॉप में। वीकेंड के खत्म होने पर साफ हो जायेगा कि फिल्म फ्लॉप होगी या हिट।
(Courtesy-Twitter)
आपको TBMAUJ Collection Day 1 पर दी गयी जानकारी कैसी लगी? कमेंट में बताएं और बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।