Realme 12 Pro 5G Price: आज 12 बजे Realme ने अपने मोस्टवेटेड दोनों मोबाइल्स को लॉन्च कर दिया है। आइये आपको इनकी प्राइस और बुकिंग के बारे में बताते हैं।
Realme 12 Pro 5G Price: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने कई दिनों पहले अपने पावरफुल जूम वाले मोबाइल का टीजर लॉन्च किया था, जिसका यूजर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर 29 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे Realme ने अपने जबरदस्त फोन को मार्केट में उतार दिया है।
(Courtesy-Twitter)
स्मार्टफोन के इस जमाने में हर दिन कई मोबाइल लॉन्च होते रहते हैं, पर कई ऐसे स्मार्टफोन भी होते हैं, जिनके लॉन्च होने का इंतजार यूजर बेसब्री से करते हैं। Realme के Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro 5G Plus आज लॉन्च हो चुके हैं। अब आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इन फोन को खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं दोनों मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और प्राइस-
(Courtesy-Twitter)
Realme 12 Pro 5G Price
- इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2412X1080 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- प्रोसेसर चिपसेट Qualcomm Snapdragon का 6 Gen 1 का Adreno GPU के साथ आता है ।
- मोबाइल का स्टोरेज 8GB+128GB और 8GB+256GB वैरिएंटस में अवेलेबल है। साथ ही आप इसकी रैम को वर्चुअली 8 GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
- कैमरे की बात करें, तो OIS के साथ 50MP Sony IMX882 का प्राइमरी कैमरा है, जो कि 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 16MP का है।
- यह मोबाइल 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 5000 mAh की बैटरी है।
- कनेक्टिविटी 5G, 4G, LTE और USB Type C पोर्ट है।
- मोबाइल वैरिएंट 8GB+128GB की कीमत 25,999 और 8GB+256GB की कीमत 26,999 है।
- यह आपको ब्लू और वाइट कलर में मिलेगा।
(Courtesy-Twitter)
Realme 12 Pro+ 5G
- मोबाइल में आपको 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- स्मार्टफोन में प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 का 5G चिपसेट है।
- स्टोरेज तीन वैरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में उपलब्ध है।
- मोबाइल का रियर कैमरा OIS के साथ 50 MP का है, जो कि Sony IMX890 सेंसर के साथ आता है। इसमें आपको 4X का सपोर्ट मिलता है। साथ ही 32 MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इसमें आपको 120X का पावरफुल जूम मिलता है, जिसका 8MP वाइड एंगल लेंस है। फ्रंट कैमरे की बात करें, तो यह 32MP का पावरफुल कैमरा है।
- मोबाइल की कनेक्टिविटी 5G, 4G, LTE और USB Type C पोर्ट है।
- 8GB+128GB वैरिएंट का प्राइस 29,999, 8GB+256GB का मूल्य 31,999 रुपये और 12GB+256GB का प्राइस 33,999 रुपये है।
- यह स्मार्टफोन 3 अलग-अलग कलर में उपलब्ध है, जिसमें सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बेज और एक्स्प्लोरर रेड में है।
(Courtesy-Twitter)
Behtarin smartphone aapki life standard Badal Dega realme 12 Pro Plus 5G order now Flipkart.#realme12ProSeriesOnFlipkartpic.twitter.com/MjAqM99OkD#realme12ProSeriesOnFlipkarthttps://t.co/MjAqM99OkD
— Khushi gour (@Noname102328) January 29, 2024
(Courtesy-Twitter)
यह थी दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत। अब सवाल ये उठता है कि आप कैसे इनकी बुकिंग करेंगे और खरीदेंगे?
(Courtesy-Twitter)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोबाइल की पहली सेल 6 फरवरी 2024 को दिन के 12 बजें Realme की वेबसाइट, फ्लिप्कार्ट पर लगेगी और आप इसे रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
Conclusion
अगर आप एक मीडियम बजट के अंदर बेस्ट फीचर से लेस मोबाइल लेने की सोच रहे हैं, तो इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, जो कि ओवरऑल फीचर से फुल हैं।
आपको Realme 12 Pro 5G Price पर लिखी जानकारी कैसी लगी? कमेंट में बताएं और मोबाइल जगत से जुड़ी अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।