Fighter Movie Collection: Hrithik-Deepika की जबरदस्त फिल्म Fighter सिनेमाघरों में दो दिन पहले ही दस्तक दे चुकी है और तगड़ी कमाई कर रही है। चलिए जानते हैं।
Fighter Movie Collection: दो दिन पहले यानी 25 जनवरी 2024 को Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर मूवी ‘Fighter’ रिलीज हुई है। पहले दिन से ही लोग अच्छी-खासी संख्या में थियेटर्स में पहुंच रहे हैं और फिल्म को देख रहे हैं, जिससे कमाई का आंकड़ा ऊपर की ओर जा रहा है।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म में लीड रोल के एक्टर Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Anil Kapoor, Karan Singh Grover और Akash Oberoi हैं। मूवी को Sidharth Anand ने निर्देशित किया है। Fighter फिल्म देशभक्ति के जज्बे से भरपूर एक मूवी है, जो कि इंडियन एयर फोर्स के मिशन पर बेस्ड है।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म ने ओपेनिंग डे पर एक अच्छी खासी कमाई की थी और दूसरे दिन और भी अच्छे आंकड़े को पार किया। मूवी 25 जनवरी 2024 को रिलीज की गयी थी और पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये की डोमेस्टिक कमाई की थी।
(Courtesy-Twitter)
इसके बाद बीते दिन 26 जनवरी को छुट्टी के होने से दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ, जिसके चलते दूसरे दिन फिल्म ने शानदार कमाई की। Sacknilk की रिपोर्ट्स के अनुसार Fighter ने दूसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये कमाए।
(Courtesy-Twitter)
Fighter Movie Collection
अभी तक कुल मिलाकर मूवी ने इंडिया में 62 करोड़ का ग्रैंड कलेक्शन कर लिया है। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो 96 करोड़ की कमाई इस फिल्म ने कर ली है।
(Courtesy-Twitter)
Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म Emergency इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, यहां जानें तारीख
Fighter पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें Hrithik और Deepika साथ में रोल कर रहे हैं। Hrithik Roshan (Patty), Deepika Padukone (Mini) और Anil Kapoor (Rocky) की भूमिका निभा रहे हैं। मूवी का बजट लगभग 250 करोड़ रूपये का है।
(Courtesy-Twitter)
अब देखना यह है कि फिल्म कमाई के आंकड़े को और कितना ऊपर ले जा पाती है। मूवी को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कलेक्शन के मामले में अभी कहना मुश्किल है कि Fighter हिट होगी या फ्लॉप, जिसका अंदाजा आने वाले रविवार को साफ हो जायेगा। आपको बता दें फिल्म का निर्देशन Pathaan जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाले Sidharth Anand ने किया है। यह हिंदी भाषा में बनी फिल्म है, जिसे 2D, IMAX 3D, ICE 3D और 4DX 3D वर्जन में रिलीज जिया गया है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Fighter Movie Collection का आंकड़ा देखकर क्या लगता है? फिल्म कितना कमा पायेगी? कमेंट में बताएं और मूवी से जुड़े सभी अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।