BB17 Finale Contestants: रियलिटी शो Bigg Boss सीजन 17 के चार कंटेस्टेंट्स फिनाले में अपनी सीट पक्की कर चुके हैं। आइये आपको पूरी बात बताते हैं।
BB17 Finale Contestants: फेमस रियलिटी शो Bigg Boss का सीजन 17 अपने अंत के बहुत ही ज्यादा करीब आ चुका है। आज से दसवें दिन यानी 28 जनवरी 2024 को शो का ग्रैंड फिनाले है। सभी लोग अपना 100% देकर फिनाले की टिकट पक्की करने में लगे हुए हैं। बीते दिन Bigg Boss 17 को उसके 4 फाइनल कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जो कि फिनाले में पहुंच गये हैं।
(Courtesy-Twitter)
रियलिटी शो Bigg Boss 17 में टिकट टू फिनाले की घोषणा हो चुकी है, जिसके चलते फैंस भी उन कंटेस्टेंट्स का नाम जाने के लिए बेताब थे कि उनका चहिता प्रतिभागी फाइनल में पहुंचेगा या नहीं। आखिर कल यानी 17 जनवरी को Bigg Boss को उसके 4 फाइनल कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। 5वें नंबर पर आने के लिए बचे हुए सदस्यों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
(Courtesy-Twitter)
BB17 Finale Contestants
फिनाले की रेस में जिन टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम आया है, वे हैं Mannara Chopra, Munawar Faruqui, Arun Mashetty और Abhishek Kumar। ये वे चार सदस्य हैं, जिन्होंने BB17 के इस ग्रैंड फिनाले के लिए सीट पक्की कर ली है।
(Courtesy-Twitter)
BB17 Winner: ट्रॉफी जीतने की रेस में कौन हो सकता है सबसे आगे और पीछे? जानें एक नजर में
इन चारों के अलावा चार कंटेस्टेंट्स हैं, जो कि नॉमिनेटेड हैं। इनमें Ankita Lokhande, Vicky Jain, Ayesha Khan और Isha Malviya का नाम है।
(Courtesy-Twitter)
यह भी कहा जा रहा है कि शो में डबल एलिमिनेशन हो सकता है। इन कंटेस्टेंट्स में से या तो Ayesha Khan घर से एविक्ट होंगी, या Vicky Jain घर से बेघर होंगे। अगर बात करें Ankita और Isha की, तो इन दोनों के एविक्ट होने की संभावना बहुत ही कम है।
(Courtesy-Twitter)
बता दें शो में टास्क के दौरान दो टीम बनायी गई थीं। टीम ए में Arun, Munawar, Mannara और Abhishek थे, तो टीम बी में Ankita, Vicky, Isha और Ayesha थे। Bigg Boss ने टीम ए के सदस्यों को यह पावर दी थी कि वह अन्य लोगों का नॉमिनेशन डिसिजन कर सकते हैं। इस पावर के जरिये फिनाले में Arun, Munawar, Mannara और Abhishek ने अपनी सीट पक्की कर ली है।
What do you think will be Team A’s decision? 🧐#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/zxQQEuYNQv
— ColorsTV (@ColorsTV) January 17, 2024
(Courtesy-Twitter)
अब देखना यह है कि अगला कौन कंटेस्टेंट शो से बाहर होता है और कौन फिनाले की टिकट पक्का करता है।
आपको BB17 Finle Contestants के इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन फिनाले की अगली सीट का दावेदार लग रहा है? कमेंट में बताएं और Bigg Boss से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।