Bold Web Series 2024: साल की पहली बोल्ड वेब सीरीज ‘Devar Ji’ हाल ही में Ullu एप पर रिलीज हुई है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Bold Web Series 2024: Ullu App पर साल 2024 की पहली बोल्ड वेब सीरीज ‘Devar Ji’ रिलीज हो गई है। इसमें Sofiya Shaikh ने मुख्य किरदार निभाया है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि सीरीज की कहानी देवर के उपर आधारित है।
(Couretsy-Instagram)
Devar Ji Review
इस सीरीज में देवर और भाभी के नाजायज संबंध को दिखाया गया है, जहां देवर अपनी भाभी को पसंद करने लगता है और अपने दिल की बात भाभी को बता देता है। हालांकि उसकी भाभी उसे नकार देती है, लेकिन कहीं ना कहीं वो भी अपने देवर के प्रति आकर्षित हो जाती है, क्योंकि उसे अपने पति से प्यार नहीं मिल रहा।
कहानी में Reena (Sofiya Shaikh) नाम की एक खूबसूरत महिला है, जिसका पति उसे घूमाने का प्लान कर रहा है। इनके घर में एक नौकरानी भी रहती है, जिसका नाम शक्कू है। शक्कू का एक बॉयफ्रेंड भी है, जो उसके मालिक और मालकिन को नहीं पता। जब जब उसके मालिक और मालकिन बाहर जाते तो पीछे से वह अपने बॉयफ्रेंड को बुला लेती और उसके साथ एन्जॉय करती है।
(Couretsy-Instagram)
बेहद बोल्ड है मिनी सिरीज ‘Obsession’, Netflix पर देख पाएंगे ये शो
कुछ समय बाद Reena का पति अपने छोटे भाई को लेकर आया, जिसका नाम Nakul है। उसकी सारी जिम्मेदारी वह नौकरानी पर सौंप देता है। एक दिन Nakul पेंटिंग बना रहा होता है और उसी समय उसकी भाभी आ जाती है। यहीं से उनकी बातचीत शुरू हो जाती है और वह अपनी हॉट, खूबसूरत और यंग भाभी की ओर अट्रैक्ट हो जाता है। धीरे-धीरे Nakul अपनी भाभी को पसंद करने लगता है और हिम्मत करके बोल देता है। उस समय तो Reena मना कर देती है, लेकिन वह भी उसके बारे में ही सोचती रहती है।
View this post on Instagram
(Couretsy-Instagram)
Bold Web Series 2024
क्या Reena और Nakul का मिलन होगा, ये तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा। Devar Ji 16 जनवरी 2024 को Ullu App पर रिलीज हो गई है।
(Couretsy-YouTube)
आपको Devar Ji का Review कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 2024 में रिलीज होने जा रहीं Bold Web Series की हर अपड़ेट के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।