Mangalavaaram Review: मिस्ट्री और थ्रिल से भरी तेलुगू फिल्म में Payal Rajput ने अपनी दमदार एक्टिंग से जलवा बिखेरा है, जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो उठे हैं।
Mangalavaaram Review: Payal Rajput अभिनीत तेलुगू फिल्म Mangalavaaram कल यानी 26 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने अपनी प्रमोशनल कंटेंट के कारण बहुत हाइप बनाई हुई थी। फिल्म के निर्देशक Ajay Bhupathi ने फैंस को ये दावा किया था कि फिल्म में एक ऐसा एलिमेंट है, जिसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया है। तो चलिए फिल्म के एक पूरे रिव्यू पर नजर डालते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Plot
एक गांव में अचानक कई शॉकिंग और दर्दनाक मौत गांव वालों को झकझोर देती है। गांव वालों के मुताबिक मरने वाले लोग एक-दूसरे के साथ एक्स्ट्रा-मैरेटियल अफेयर में थे। सभी मौतें मंगलवार को ही होती थी। इन सब घटनाओं के बाद गांव वाले गांव में हो रही मौतों के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए एक योजना तैयार करते हैं। हत्यारा कौन है? उसका मकसद क्या है? Mangalavaaram फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है।
(Courtesy-Instagram)
Mangalavaaram Review
Mangalavaaram जिस टॉपिक पर चर्चा करने की कोशिश करती है, वह बहुतों को नहीं पता है। तेलुगू सिनेमा में उस तरह का कुछ प्रयास करने के लिए निर्देशक विशेष प्रशंसा के पात्र हैं। फिल्म के कॉन्सेप्ट और वल्गेरिटी के बीच बहुत थिन लाइन थी, जिसे Ajay Bhupathi ने शानदार तरीके से दिखाया है। अगर ऐसा ना होता तो फिल्म का उद्देश्य ही बेकार हो जाता। लेकिन जिस तरह से Ajay ने Payal Rajput के किरदार को डिजाइन किया है वह काफी अच्छा है और फिल्म खत्म होने तक किसी को भी इस कैरेक्टर से सहानुभूति हो जाएगी।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म का दूसरा हाफ इस मूवी की जान है। हमें Payal Rajput की बैकग्राउंड कहानी और वह किन कठिनाइयों से गुजरती है यह देखने को मिलता है। साथ ही कुछ अहम मोड़ भी सामने आते हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही जबरदस्त है।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म की कमियां
फिल्म का पहला हाफ बहुत स्लो है। शुरुआत में जिस तरह से चीजें स्थापित की गईं, वह बढ़िया नहीं है। इंटरवल की ओर ले जाने वाले सीन उतने रोमांचक नहीं हैं। गांव में दर्दनाक हत्याएं होती हैं, लेकिन फिल्म इसका तनाव ठीक से नहीं बना पाती है। कुछ सीन्स जैसे कि गांव वालों का आपस में लड़ना अच्छे से नहीं दिखाया गया है। फिल्म के पहले घंटे की स्टोरी में गहराई की कमी है।
(Courtesy-Instagram)
Performance
Payal Rajput ने एक शानदार किरदार निभाया है, जिसे अन्य लोग शायद करने की हिम्मत भी नहीं कर सकते। परफॉर्मेंस के मामले में एक्ट्रेस ने जबरदस्त काम किया है। उनका किरदार एक हेल्थ डिसऑर्डर से पीड़ित है और अभिनेत्री ने अपनी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है। महत्वपूर्ण क्षणों में जिस तरह से वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं, वह आपके रौंगटे खड़े कर देगा।
(Courtesy-Instagram)
Ajaneesh Loknath फिल्म Mangalavaaram के दूसरे नायक हैं। उनकी दिलचस्प बैकग्राउंड स्टोरी इस थ्रिलर का दिल और आत्मा है।
(Courtesy-Instagram)
Ajay Gosh, Ajmal Ameer, Ravindra Vijay और Divya Pillai अपनी-अपनी भूमिका में जबरदस्त हैं।
(Courtesy-Instagram)
Final Verdict: देखें या ना देखें?
कुल मिलाकर Mangalavaaram एक यूनिक कॉन्सेप्ट से संबंधित है और फिल्म की कहानी दूसरे घंटे में काफी आकर्षक है। Payal Rajput का किरदार अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। हालांकि पहले भाग में स्टोरी कमजोर है, जिसमें मनोरंजक क्षण नहीं हैं। आप इस फिल्म को इसकी ताजा राइटिंग और मजबूत तकनीकी एलिमेंट्स के लिए देख सकते हैं। हम BTVNEWZ की तरफ से इस मूवी को 5 में से 3 स्टार देते हैं। ये मूवी Disney Plus Hotstar पर अवेलेबल है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Mangalavaaram मूवी का Review कैसा लगा? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। ऐसी ही लेटेस्ट मूवी रिव्यूज के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।