Dunki Vs Salaar: SRK और Prabhas की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के लिए तैयार हैं। आइए आपको उनकी मूवीज के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
Dunki Vs Salaar: बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan और साउथ के सुपरस्टार Prabhas की नई फिल्में Dunki और Salaar बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिल रहा है। Dunki Vs Salaar टकराव एक एपिक मोड़ ले रहा है। जहां एक फिल्म कुछ क्षेत्रों में रूल कर रही है और दूसरा अन्य जगहों पर शासन कर रहा है।
(Courtesy-Instagram)
विदेश में Shah Rukh Khan की बड़ी फैन फॉलोविंग होने के बावजूद Prabhas भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में राज करते दिख रहे हैं। Dunki, जो कल यानी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी वही Salaar को आज मूवी थिएटर्स में रिलीज किया गया। आइए आज हम आपको दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई के बारे में बताते हैं।
Dunki Vs Salaar
जैसा की आप जानते हैं कि Dunki Vs Salaar ट्रेंड में है और बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हैं। तो हम आपके लिए यहां इन दो फिल्मों के प्रदर्शन के बारे में कुछ जानकारी लेकर आए हैं। देखें कि कौन पीछे चल रहा है और कौन बेहतर गति से आगे बढ़ रहा है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Dunki Day 1 Collection
Shah Rukh Khan के लिए यह उनके करियर का अब तक का सबसे अच्छा साल रहा है। उनकी फिल्मों Jawan और Pathaan दोनों ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की है, लेकिन उनकी लेटेस्ट फिल्म Dunki अपनी रिलीज के बाद उस तरह की हलचल पैदा करने में सक्षम नहीं रही है। Sacnilk के अनुसार Dunki गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपने ओपनिंग डे में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की डोमेस्टिक कमाई की। यह Jawan, Animal, Pathaan, Tiger 3, Gadar 2 और Adipurush के बाद इस साल की सातवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है।
(Courtesy-Instagram)
Salaar Day 1 Prediction
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार बड़े बजट की एक्शन फिल्म Salaar को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत मिलने की संभावना है और यह सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 95 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म ने अपनी शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये रखी है। हालांकि, Salaar आज यानी 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में Sacnilk के प्रेडिक्शन पर खड़ी उतर पाएगी या नहीं। Bahubali के बाद Prabhas की कई फ्लॉप फिल्मों के बाद उनके फैंस को इस मूवी से बहुत उमीदें हैं।
Dunki Vs Salaar Number Of Shows
Shah Rukh Khan के सोशल ड्रामा को Prabhas की एक्शन फिल्म की तुलना में 126% अधिक शो मिल रहे हैं। पहले दिन के लिए Dunki के लगभग 9500 शो हैं, जबकि Salaar में पहले दिन के लिए 4400 शो हैं। यह पूरी तरह से उनकी रिलीज में ‘एक दिन’ के डिफरेंस के कारण हो सकता है। चूंकि Dunki एक दिन पहले रिलीज हुई है, तो इसके शो की संख्या ज्यादा है। दूसरे दिन से इसमें कमी आ सकती है।
(Courtesy-Instagram)
Dunki Vs Salaar Overseas Advance Booking
Dunki Vs Salaar Advance Booking India
भारत में एडवांस बुकिंग नंबर्स की बात करें तो, Prabhas की फिल्म ओपनिंग डेज के लिए Shah Rukh Khan की Dunki से लगभग 23% पीछे हैं। जहां Dunki ने 7+ करोड़ की कमाई दर्ज की है, वहीं Salaar ने 6 करोड़ की कमाई की है।
(Courtesy-Instagram)
Dunki Vs Salaar Advance Booking Hindi
दिलचस्प बात यह है कि जहां SRK की फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, वहीं डब किए गए हिंदी वर्जन के लिए बॉक्स ऑफिस पर Salaar के ओपनिंग डे की कमाई 1.1 करोड़ के करीब थी।
(Courtesy-Instagram)
SRK & Prabhas At The Box Office
साल 2023 बॉक्स ऑफिस पर SRK के लिए शानदार साबित हुआ है, जबकि Prabhas को इस साल बहुत बड़ा लॉस और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। Shah Rukh Khan ने Pathaan और Jawan के साथ 500+ करोड़ की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जबकि Adipurush में भगवान राम के रूप में Prabhas का अवतार केवल 147 करोड़ का कलेक्शन कर सका।
(Courtesy-Instagram)
अब जैसा कि SRK और Prabhas की फिल्म Dunki Vs Salaar एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि आने
आने वाले दिनों में कौनसी फिल्म ज्यादा कमाएगी।
(Courtesy-Instagram)
आपका Dunki Vs Salaar के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर क्या कहना है? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। मूवीज के बारे में ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।