Bridal Skincare Tips: इस आर्टिकल में हम आपको ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ खास टिप्स बातएंगे जिसे फॉलो करके आप अपनी शादी के दिन और भी ग्लैमरस लगेंगी।
Bridal Skincare Tips: आपकी शादी आपके जीवन का सबसे बड़ा और सबसे खास दिन होता है। बेशक आपने अपनी शादी के महत्वपूर्ण डिटेल्स पर पूरा ध्यान दिया होगा। पर इस भाग दौड़ में अपनी स्किन का ध्यान रखना भूल गए होंगे, तो हम आपके लिए कुछ Skincare टिप्स लेकर आएं हैं, जो आपकी स्किन का ग्लो बनाये रखने में मदद करेंगी।
(Courtesy-Pexels)
Bridal Skincare Tips
नीचे दिए गए Skincare Tips को फॉलो करें और अपनी स्किन को शादी के लिए रेडियंट और ग्लोइंग बनाए।
CTM
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग हर Skincare रूटीन का महत्वपूर्ण स्टेप होता हैं। सीटीएम रूटीन न केवल आपकी स्किन को साफ, ग्लोइंग और सॉफ्ट रखता है, बल्कि स्किन को रिंकल फ्री और भयानक दाग-धब्बों की किसी भी संभावना से बचाता है। रोजाना अपने चेहरे को नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से भरे क्लींजर से साफ करें, जो आपकी स्किन की परेशानियों को दूर रखेगा। फिर टोनर लगाएं और मॉइस्चराइजर के साथ एक स्मूथ स्किन को बनाए रखें।
(Courtesy-Pexels)
Healthy Diet
आपके खाने का आपकी स्किन पर बहुत फर्क पड़ता है। इसलिए हम आपको नेचुरल प्री-ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करने के अलावा हैल्थी डाइट शुरू करने की सलाह देते हैं। एक्सेसिव डाइट करने से बचें क्योंकि आखिरी चीज,जो आप चाहते हैं वो ये है कि अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन का आनंद लेने के बजाय भूखा रहना। अपने आप को भूखा रखने के बजाय एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और जिंक से भरपूर डाइट का पालन करे, जो आपको ग्लो प्रदान करेगा।
(Courtesy-Pexels)
SPF (Sunscreen)
चाहे गर्मी की शादी हो या सर्दियों की SPF बहुत जरुरी होता है। अधिकांश Skincare प्रोब्लेम्स का सबसे बड़ा कारण यूवी किरणें होती हैं।सनस्क्रीन शादी के लिए सबसे अच्छी स्किन केयर रूटीन में से एक है। सनस्क्रीन आपकी स्किन में हाइड्रेशन को बढ़ता है और हानिकारक किरणों से भी बचाता है। इस टिप्स को फॉलो कर अपने स्पेशल दिन पर इंटरनल ग्लो को बाहर लाएं।
(Courtesy-Pexels)
Avoid Stress
स्ट्रेस हमारी स्किन के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है। जब हम परेशान होते हैं, तो हमारा शरीर कोर्टिसोल नामक हार्मोन को डेवेलप करता है, जो तेल उत्पादन को बढ़ा सकता है और ब्रेकआउट का कारण बन सकता है। अपनी स्किन को साफ और स्वस्थ रखने के लिए अपने आप को रिलैक्स रखें। ऐसी एक्टिविटीज करें, जो आपको आराम और तनाव मुक्त करने में मदद करें। आप योगा और मैडिटेशन भी ट्रॉय कर सकते हैं।
(Courtesy-Pexels)
Face Masks
यदि आप प्री-ब्राइडल ग्लो पाने का आसान और प्रभावी तरीका ढूंढ रही हैं, तो फेस मास्क आपकी स्किन केयर रूटीन में अवश्य होना चाहिए। फेस मास्क आपकी स्किन को गहराई से साफ करने, एक्सफोलिएट करने और पोषण देने में मदद करती हैं। ये प्रोडक्ट आपकी स्किन को नरम, स्मूथ और ग्लोइंग बनाती है।
(Courtesy-Pexels)
Face Serum
अपनी शादी के दिन से पहले चमकदार रंगत पाने के लिए अपनी स्किन केयर रूटीन में सीरम का जरूर इस्तेमाल करें। ये आपके मुंहासे, स्किन की चिड़न, सीबम को बैलेंस और दाग-धब्बों को हल्का करती हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
अपने आप को हाइड्रेट रखें
पानी पीना ना भूलें। अपनी स्किन को आवश्यक नमी प्रदान करने के लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पियें। जब आप अच्छी तरह से हाइड्रेटेड होते हैं, तो आपकी स्किन इंटरनली ग्लो करती है। साथ ही हाइड्रेटेड रहने से आपके शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।
(Courtesy-Pexels)
तो फॉलो करें ये शानदार टिप्स और पाइए रेडियंट और स्मूथ स्किन, जो आपको अपनी शादी के दिन और भी सुन्दर और ग्लामरौस बना देगा। आपको हमारे ये Bridal Skincare Tips कैसे लगें? हमें कमेंट्स में जरूर बातएं। ऐसी ही और शानदार ब्यूटी टिप्स के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।