Emmy Awards 2023: Ekta Kapoor ‘Directorate Award’ पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
Emmy Awards 2023: Ekta Kapoor को 51वें ‘International Emmy Awards’ में ‘Directorate Award’ से सम्मानित किया गया है, जो इस समय New York शहर में चल रहा है। पॉपुलर फिल्म निर्माता ‘International Emmy Directorate Award’ जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अवॉर्ड शो में उन्हें यह पुरस्कार Deepak Chopra द्वारा दिया गया।
(Courtesy-Instagram)
Emmy Awards 2023 – Ekta Kapoor की जीत
Ekta Kapoor को उनके ‘जबरदस्त फिल्मी करियर और भारतीय टेलीविजन पर भरी सफलता’ के लिए डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वह हल्के नारंगी रंग की ड्रेस पहने और हाथ में Emmy पकड़े हुए नजर आईं। अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने ‘India Today’ से बात करते हुए कहा, “यह आपके लिए है भारत। हम आपकी Emmy को घर ला रहे हैं।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Ekta Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने Emmy अवॉर्ड दिखाया। उन्होंने लिखा, “इंडिया मैं आपकी Emmy को घर ला रही हूं।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इस अवॉर्ड को प्राप्त करने से पहले Ekta ने India Today से से बात की थी और कहा था, “मुझे लगता है कि कला और कहानी लिखने के आर्ट को दुनिया में सही पहचान मिलनी जरुरी है। अब इस बड़े मंच पर सम्मानित होने से मैं बहुत खुश हूं और हम्बल महसूस कर रही हूं।”
( ये भी पढ़ें: Taylor Swift से लेकर Blackpink तक ये रहे BBMA Awards 2023 के कुछ बड़े विजेताओं की लिस्ट )
(Courtesy-Instagram)
आगे उन्होंने कहा कि “उन्हें लगता है कि उन्हें दूसरों की भलाई के लिए और उन लोगों की कहानियां बताने के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करना चाहिए जिनकी बात नहीं सुनी जा रही हैं”।
(Courtesy-Instagram)
इस साल अगस्त में Ekta ने अपने नॉमिनेशन की खबर शेयर की थी और लिखा था, “ये नॉमिनेशन पाकर में बहुत खुश और एक्ससाइटेड हूं। यह नॉमिनेशन मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मेरे दिल के काफी करीब भी। मुझे अपने देश को इतने बड़े मंच पर रिप्रेजेंट करने का मौका मिला इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Vir Das ने भी जीता Emmy
वही दूसरी ओर Jim Sarbh और Shefali Shah जिन्हें Rocket Boys और Delhi Crime सीजन 2 के लिए नॉमिनेट किया गया था। International Emmy Award 2023 में अपनी-अपनी कैटेगरी में हार गए। कॉमेडियन Vir Das ने अपने Netflix स्पेशल Vir Das: Landing के लिए बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड जीता।
(Courtesy-Instagram)
आपको Ekta Kapoor की ये Emmy Awards 2023 की ऐतिहासिक जीत कैसी लगी? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। टीवी की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ के साथ बने रहें।