Babil Khan Web Series: दिवंगत अभिनेता Irfan Khan के बेटे Babil की पहली वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। आपको इस नई वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
Babil Khan Web Series: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Irfan Khan के बेटे Babil Khan की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। इसका नाम ‘The Railway Men’ है। इसके पहले Babil दो डिजिटल मूवीज में नजर आ चुके हैं, जिनका नाम Qala और Friday Night Plan है। बता दें कि Qala उनकी डेब्यू फिल्म है।
अपनी दोनों ही फिल्मों में एक्टर ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी। Babil की ये दोनों फिल्में Netfilx पर रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्मों में उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब वह ‘The Railway Men’ से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। ये वेब सीरीज Yashraj Films द्वारा बनाई गई है।
(Courtesy-Instagram)
बता दें Irfan Khan बहुत फेमस एक्टर थे। दर्शक उनके बेटे से भी उम्मीदें लगाये बैठे हैं कि Babil भी अपने पिता के जैसे एक्टर बनेंगें। Babil Khan का कहना है कि वे अपने पिता की तरह बिलकुल भी नहीं बनेंगे और अपनी एक अलग तरह की पहचान बनायेंगे।
(Courtesy-Instagram)
Babil Khan Web Series
The Railway Men की कहानी 1984 में हुए ‘भोपाल गैस त्रासदी’ के ऊपर बनाई गयी है। उस दौरान अमेरिकी कीटनाशक मशीन से जहरीली गैस निकली थी, जिसके कारण वहां हजारों लोग मारे गए थे। रेलकर्मियों ने अपनी जान दाव पे लगा कर वहां कई लोगों की जान बचायी। इसी कहानी पे यह सीरीज बेस्ड है।
(Courtesy-Twitter)
इस दिन होगी रिलीज
बता दें 18 नवंबर 2023 को Netflix पर The Railway Men सीरीज रिलीज होगी। इसमें लीड रोल में R.Madhvan, Kay Kay Menon, Divyendu Sharma और Babil Khan जैसे कलाकर नजर आने वाले हैं।
( ये भी पढ़ें – रोंगटे खड़े कर देगी ये 5 Indian Crime Web Series, यहां देखें लिस्ट )
इस मिनी वेब सीरिज में कुल मिलाकर 4 एपिसोड होंगे। Series एक हिस्टोरिकल ड्रामा है। इसकी भाषा हिंदी होगी, इसके अन्य भाषा में रिलीज होने के कोई अपडेट नहीं है।
कास्ट
इस सीरीज में Babil Khan, Imad Riaz का रोल कर रहे हैं। Imad एक जवान लोको पायलट है जिसे ट्रेन चलाने का एक्सपीरियंस नहीं होता। जिस दिन ये गैस त्रासदी होती है उसी दिन उस नए लोको पायलट का ड्यूटी पर पहला दिन होता है।
(Courtesy-Twitter)
कॉन्सटेबल Balwant Yadav का रोल Divyendu Sharma ने किया है। ये भी ऐसी स्थिति में होते हैं, जब इन्हें हर तरफ मुसीबत ही दिखती है। तब Constable बहादुरी दिखाता है।
(Courtesy-Twitter)
Rati Pandey का रोल फेमस एक्टर R.Madhvan ने निभाया है जो कि इस मिनी सीरिज में इंडियन रेलवे के General Manager की पोस्ट पर हैं।
(Courtesy-Twitter)
Witness a tale of strength, resilience, and sacrifice of a few people on the night of a massive human tragedy. https://t.co/RaEpKI9JUa#TheRailwayMen – a four-episode series inspired by true stories arrives November 18, only on Netflix!
— Yash Raj Films (@yrf) November 8, 2023
(Courtesy-Twitter)
जैसा कि ट्रेलर में दिख रहा है कलाकारों द्वारा बहुत बढ़िया एक्टिंग की गयी है। आपको बता दें दिवंगत एक्टर Irfan के बेटे Babil Khan के लिए ये सीरिज बहुत ही ज्यादा अहम है क्योंकि इससे पहले Netflix पर रिलीज हुई Qala और Friday Night Plan में एक्टर को छोटा रोल मिला था। बात करें इस सीरिज की तो इसमें Babil एक अहम भूमिका निभा रहे है।
आपको Babil Khan Web Series की जानकारी पर लिखा ये लेख कैसा लगा? कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह अपडेट पाने के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।