Skincare for Diwali 2023: इस आर्टिकल हम आपको ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ खास Skincare टिप्स बातएंगे जिसे फॉलो करके आपकी दिवाली ग्लैमरस हो जाएगी।
Skincare for Diwali 2023: घर में और उसके आस-पास बहुत सारी सफाई करना भी दिवाली का एक हिस्सा है। दिवाली से पहले के त्योहारों के कारण होने वाली धूल और प्रदूषण आपकी स्किन को खराब कर सकती है। ये अच्छा होगा न अगर आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए भी कुछ अच्छे रूटीन फॉलो करके अपनी ग्लोइंग स्किन को मेन्टेन कर सके और दिवाली पर और भी ग्लैमरस दिख सके? तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकar आए हैं। जो आपको ग्लोइंग स्किन मेन्टेन करने में हेल्प करेगी।
(Courtesy-Pexels)
Skincare for Diwali 2023
नीचे दिए गए Skincare tips को फॉलो करें और दिवाली के लिए अपनी स्किन को रेडियंट और ग्लोइंग बनाये।
डीप Cleansing और Toning करें
क्लींजिंग Skincare रूटीन का सबसे इम्पोर्टेन्ट स्टेप होता है। ये स्टेप आपकी स्किन को हेल्दी बनाती है। ये UV damages को साफ करता है और आपकी स्किन और क्लियर बनता है। अपनी स्किन टाइप के ऊपर ही अपना क्लींजिंग प्रोडक्ट चूज करें नही तो ये आपकी स्किन के ऊपर रियेक्ट कर सकता है और उसे और भी खराब कर सकता है।
(Courtesy-Pexels)
Exfoliation
अक्सर हम ये स्टेप मिस कर देते हैं जिसकी वजह से Skincare रूटीन को एक बेस नही मिलता। Exfoliation से आपको क्लियर और ब्राइट स्किन मिलती है। यह आपके स्किन के डेड सेल्स को हटा देती है। हफ्ते में 2 बार ये स्टेप करें और शानदार रिजल्ट के लिए रेडी हो जाइए।
सही Moisturizer यूज करें
अपनी स्किन को बिना ऑयली लुक दिए हुए अगर आप मॉइस्चराइजर यूज करना चाहते हैं तो Vitamin C या Vitamin E वाले मॉइस्चराइजर यूज करें। यह आपकी स्किन को बिलकुल ऑयली लुक नही देगा। ये स्टेप आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेशन देता है। सर्दियों में तो स्किन वैसे ही ड्राई और रूखी हो जाती हैं पर डेली मॉइस्चराइजिंग से आप ड्राइनेस से बच सकतें हैं और अपनी दिवाली के त्यौहार के दिन शानदार लग सकते हैं।
(Courtesy-Pexels)
( ये भी पढ़ें: Health Care In Winters: खांसी-जुकाम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाय )
Face mask
फेस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने का प्रयास करें। इससे आपकी स्किन के ग्लोइंग Elements बने रहते हैं। अपनी स्किन के हिसाब से सही फेस मास्क चुने जो आपके Complexion को ब्राइट और सुन्दर बना दे।
View this post on Instagram
(Courtesy-linesdandlashes)
Serum
सीरम के काफी इफेक्टिव स्टेप हैं आपके Skincare रूटीन के लिए। ये आपकी स्किन को ग्लो और शाइनिंग बनाने में मदद करता है। ये रिंकल्स को कम करने में भी काम आता है। अपने स्किन टाइप का सीरम यूज करना न भूलें। आप इसे रोज रात को रोने से पहले या अपने दिवाली मेकअप से पहले यूज कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन डैमेज नहीं होगी।
(Courtesy-Pexels)
तो समय न गवाते हुए आज से ही शुरू कीजिये ये रूटीन और पाइये बेस्ट स्किन रिजल्ट। आपको हमारा ये Skincare for Diwali 2023 का आर्टिकल कैसा लगा? हमे कमेंट्स में जरूर बताएं। ऐसी ही Skincare टिप्स के लिए हमारे पेज BTVNEWZ के साथ बने रहें।