New Year Gifts For Friends: नया साल 2024 आ चुका है। इस मौके पर लोग अपने साथियों और करीबियों को कुछ नया उपहार जरूर देते हैं। देखें गिफ्ट आइडियाज।
New Year Gifts For Friends: नया साल आ चुका है। लोग इस दिन के आने की तैयारियां पहले ही शुरू कर चुके हैं। न्यू ईयर के एक दिन पहले लोग जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। लोग इंटरनेट पर तमाम गिफ्ट आइडियाज सर्च करते रहते हैं पर उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसीलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ चुनिंदा उपहारों के ऑप्शन, जो आपके नए साल को यादगार बना देंगे।
(Courtesy-Pixabay)
नया साल किसी त्यौहार से कम नहीं होता है, जिसका लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। 2023 चला गया और 2024 ने दस्तक दे दी है। आपके उस नए साल के लम्हों को और भी खुशी से भरने के लिए, हम बताने वाले हैं आपको कुछ खास उपहारों के बारे में। आइए जानते हैं-
Product Link: Amazon
-
चॉकलेट बॉक्स
New Year Gifts For Friends की लिस्ट में पहले नंबर पर चॉकलेट बॉक्स है। अगर आपका मन अपने दोस्त, घरवाले या किसी करीबी को एक बढ़िया गिफ्ट देने का कर रहा है, तो नए साल के मौके पर आप उन्हें एक चॉकलेट का बॉक्स गिफ्ट में दे सकते हैं। यह उपहार उन्हें जरूर पसंद आएगा।
(Courtesy-Twitter)
-
गिफ्ट कार्ड
नए साल 2024 के जश्न के मौके पर आप अपने दोस्त को एक गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं। इस कार्ड के अंदर बेस्ट विशेज लिख कर आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
-
स्मार्टवॉच
अपने किसी खास को आप एक नया स्मार्टवॉच भी उपहारस्वरूप दे सकते हैं। यह गिफ्ट आपके करीबी को काफी ज्यादा पसंद आएगा। वे जब भी अपनी लाइफ में इस घड़ी का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें नए साल के इस प्यारे गिफ्ट से आपकी याद बनी रहेगी।
(Courtesy-Twitter)
-
कस्टमाइज्ड मग
नए साल के दिन आप जिसे गिफ्ट देना चाहते हैं, उनके लिए कांच का मग खरीद सकते हैं या उस मग पर स्टाइलिश फॉन्ट में उनका नाम लिख कर अपने दोस्त को दे सकते हैं। आपका ये प्यारा सा गिफ्ट आपके चाहने वाले को काफी पसंद आएगा।
(Courtesy-Twitter)
-
ज्वैलरी
New Year Gifts For Friends की लिस्ट में अगला नंबर ज्वैलरी का है। नए साल 2024 को अगर आप अपनी मां, बहन, रिश्तेदार या गर्लफ्रेंड को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो ज्वैलरी का आईडिया सबसे बेस्ट है। न्यू ईयर के मौके पर आप सोने, चांदी या डायमंड से बनी कोई भी चीज दे सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
-
वॉल आर्ट
New Year Gifts For Friends की इस लिस्ट में वॉल आर्ट का नाम भी शामिल है। अगर आपके करीबी कला के दीवाने हैं, तो उन्हें न्यू ईयर पर आप वॉल आर्ट का पीस गिफ्ट में दे सकते हैं। ये काफी ज्यादा इंप्रेसिव उपहार रहेगा।
(Courtesy-Twitter)
-
नया मोबाइल
अगर आपके घर में किसी का मोबाइल पुराना हो चुका है और वे उस मोबाइल से ऊब चुके हैं। नए साल के दिन गिफ्ट के तौर पर आप उन्हें एक न्यू मोबाइल देकर सरप्राइज कर सकते हैं। इससे उनके दिल की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी और ये उपहार उन्हें जरूर पसंद आएगा।
(Courtesy-Twitter)
-
कुकिंग गैजेट सेट
अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार खाना बनाने में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं, तो आप उन्हें नए साल के दिन एक प्यारा सा कुकिंग गैजेट सेट देकर हैप्पी कर सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
-
बम्बू प्लांट
नए साल के दिन आप गिफ्ट के तौर पर बम्बू प्लांट भी दे सकते हैं क्योंकि इसे गुड लक माना जाता है। इसे घर में कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है और ये काफी ज्यादा बढ़िया दिखेगा।
No tree this year so we are putting presents around this giant fake bamboo plant pic.twitter.com/jL2Wz9CoYM
— vile lesbian (@funkemup) December 24, 2023
(Courtesy-Twitter)
New Year Gifts For Friends
आइए और भी कई न्यू ईयर गिफ्ट्स की शानदार लिस्ट देखते हैं, जिन्हें आप नए साल के दिन अपनों में बांट सकते हैं। इन चुने हुए स्पेशल उपहारों के ऑप्शन आपको जरूर पसंद आयेंगे।
-
किताब
अगर आपके दोस्त किताबों के शौकीन हैं, तो न्यू ईयर पर आप उन्हें उनकी पसंदीदा प्रेरणादायक किताब गिफ्ट कर सकते हैं। किताबों से बढ़िया कोई भी चीज नहीं हो सकती है। इससे जीवन में आगे बढ़ने की सिख मिलेगी।
(Courtesy-Twitter)
Vastu Tips For 2024: नए साल में घर लाएं इनमें से कोई भी एक चीज, होगी तरक्की और खूब होगी कमाई
-
इयरफोन या हैडफोन
नए साल के दिन देने के लिए एक हेडफोन भी बढ़िया गिफ्ट है। इसे आप किसी म्यूजिक लवर को दे सकते हैं। आपके इस उपहार से आपके दोस्त की खुशी चौगुनी हो जायेगी और वो आपको हमेशा याद रखेगा।
(Courtesy-Twitter)
-
फोन कवर
नए साल के दिन आप अपने दोस्त को उनका पसंदीदा फोन कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप इस कवर पर उनकी और अपनी फोटो प्रिंट कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
-
सूटकेस
अपनों को न्यू ईयर के दिन गिफ्ट देने के लिए सूटकेस भी एक अच्छा ऑप्शन है। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बैग और सूटकेस हैं। अपने परिवार वालों को आप यह गिफ्ट दे सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
-
साइकिल
अगर आपके साथी सुबह-सुबह घूमने और साइक्लिंग के शौकीन हैं, तो नए साल के दिन आप उन्हें एक न्यू साइकिल गिफ्ट कर सकते हैं। इस उपहार से वे काफी खुश हो जायेंगे और उनके डेली रूटीन में साइकिल के उपयोग से वो स्वस्थ रहेंगे।
(Courtesy-Twitter)
-
जैकेट
नया साल आ रहा है, साथ में कड़ाके की ठंड भी आएगी। इस खतरनाक सर्दी से बचने के लिए आप अपने परिवार वालों या दोस्तों को एक बढ़िया जैकेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये न्यू ईयर का सबसे बेस्ट उपहार होगा।
(Courtesy-Twitter)
-
पर्स
नये साल के दिन एक पर्स देकर आप अपने दोस्त का दिल जीत सकते हैं। इस वॉलेट में आप अपनी और अपने फ्रेंड की फोटो रखकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। इस खास गिफ्ट को देखकर आपके दोस्त बहुत ज्यादा खुश हो जायेंगे।
(Courtesy-Twitter)
-
ब्लूटूथ स्पीकर
New Year Gifts For Friends की लिस्ट में स्पीकर भी शामिल है। न्यू ईयर के दिन आप अपने रिश्तेदारों को ब्लूटूथ स्पीकर देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। मार्केट में काफी वैराइटी के स्पीकर आये हुए हैं। आप अपने पसंदीदा ब्रैंड का स्पीकर देकर उनके नए साल के दिन को यादगार बना सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Best Buy Link:- Amazon Store
-
प्लांट
नए साल के मौके पर आप एक नया पौधा खरीदकर अपने घरवालों को दे सकते हैं। इस गिफ्ट से आपके घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा और साथ ही एक बढ़िया लुक देखने को मिलेगा।
(Courtesy-Instagram)
-
ब्लैंकेट
New Year Gifts For Friends की लिस्ट में आखिरी नंबर कम्बल का है। न्यू ईयर के मौके पर आप किसी को एक मखमली कम्बल गिफ्ट कर सकते हैं। नया साल ठंड को लेकर आएगा तो जश्न मनाने के साथ हमें अपनी हेल्थ को भी बरकरार रखना होगा। इसके लिए नए साल के दिन हम उपहार में ब्लैंकेट भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको New Year Gifts For Friends की लिस्ट में सबसे अच्छा ऑप्शन कौन सा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की जानकारी के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।