Ajay-Tabu स्टारर फिल्म Bholaa का टीजर 2 रिलीज हो चुका है। आइये जानते हैं क्या है टीजर में।
Drishyam 2 में विजय सलगांवकर की भूमिका निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता Ajay Devgn नए साल पर एक एक्शन ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है। फिल्म का टीजर नवंबर के महीने में रिलीज हुआ था, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था। आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आती ही रहती है।
Ajay-Tabu की मोस्ट अवेटेड फिल्म Bholaa का टीजर 2 आज यानी 24 जनवरी 2023 को रिलीज हो गया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का दूसरा टीजर साझा किया है, जिसमें वह दमदार रोल में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने टीजर के कैप्शन में लिखा है, ”जब एक चट्टान सौ शैतानों से टकराएगा”।
यहां देखें टीजर 2 –
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
फिल्म का दूसरा टीजर कुछ बेहतरीन एक्शन से भरा हुआ है। इसमें हमें Ajay Devgn द्वारा दिए गए कुछ बेहतरीन निर्देशन और Tabu के खतरनाक स्टंट देखने को मिलते हैं। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ‘Aaj Phir Jeene Ki Tammana Hai’ निश्चित रूप से रोंगटे खड़े कर देता है। वास्तव में यह सॉन्ग टीजर देखने के लिए सबको इनफ्लूएन्स कर रहा है। हमें टीजर में एक्टर Deepak Dobriyal का पहले कभी नहीं देखा गया अवतार देखने को मिलता है।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें – Pathaan: Shah Rukh-Deepika स्टारर फिल्म ने तोड़ा War का एडवांस टिकट बिक्री रिकॉर्ड, Baahubali 2 भी हो सकती है पीछे)
इस टीजर ने पूरे इंटरनेट पर आग लगा दी है और एक मजबूत बज्ज पैदा कर दी है। यह वास्तव में सभी एक्शन प्रेमियों के लिए एक ट्रीट होगी और यह Ajay Devgn की पहली फिल्म है जो IMAX पर रिलीज होगी।
(Courtesy-Youtube)
इस फिल्म को लेकर यह बताया गया था कि Ajay ने Bholaa 2 के लिए बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan से संपर्क किया था। लेकिन निर्माताओं ने एक बयान जारी कर इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। बयान में कहा गया था, “मीडिया में खबरें चल रही हैं कि Ajay Devgn Bholaa के सीक्वल के लिए Salman Khan से संपर्क कर रहे हैं। Salman और Ajay एक महान तालमेल और दोस्ती साझा करते हैं लेकिन Bholaa के सीक्वल के लिए Ajay ने उनसे संपर्क नहीं किया है। फिलहाल Ajay सर अपनी निर्देशित फिल्म Bholaa के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं”।
(Courtesy-Instagram)
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर Bholaa की तीन-भाग की फ्रेंचाइजी बना रहे हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि अन्य भागों में ऑरिजिनल स्टोरीज होंगी। आपको बता दें कि Bholaa तमिल फिल्म Kaithi की रिमेक है। Ajay के डायरेक्शन में बनी यह उनकी चौथी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने U Me Aur Hum, Runway 34, Shivaay और Moh Maya Money जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो Ajay Devgn और Tabu के अलावा Deepak Dobriyal और Sharad Kelkar भी मुख्य भुमिकाओं में नजर आएंगे। आपको कैसा लगा फिल्म का टीजर 2? कमेंट कर हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें BTVNEWZ के साथ।