Anant Ambani Pre Wedding: Anant-Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन में Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan ने स्टेज पर धमाकेदार डांस किया।
Anant Ambani Pre Wedding: बॉलीवुड के एक बढ़कर एक स्टार्स Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए। पिछले तीन दिनों से जामनगर में अंबानी परिवार का ये शानदार इवेंट हो रहा है। लगातार इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। हाल ही में एक नया वीजियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
(Courtesy-Twitter)
वायरल वीडियो में Salman Khan, Shah Rukh Khan और Aamir Khan एक साथ Naatu Naatu गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों बारी-बारी से इस गाने पर अपने हुक स्टेप्स करते नजर आए। हालांकि बाद में तीनों ने Naatu Naatu का हुक स्पेट भी किया। लोगों का ध्यान उनके डांस ने खूब खींचा। सभी को उनकी परफॉर्मेंस खूब पसंद आ रही है। यहां देखें वीडियो-
Iconic Moment😍 3 Super Khans of Bollywood😎
Salman Khan, Shah Rukh Khan & Aamir Khan dancing on Naatu Naatu Song with Iconic Dance Steps at Anant Ambani’s Wedding(Courtesy-Twitter)#AnantRadhikaWedding #ShahRukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan #anantambaniwedding #BTVNEWZ pic.twitter.com/5zTEljrNk1
— BTVNEWZ (@btvnewz) March 3, 2024
(Courtesy-Twitter)
Anant Ambani Pre Wedding
जैसा की सभी जानते हैं कि तीनों खान बहुत कम ही साथ नजर आते हैं। सालों से तीनों को एक फिल्म में देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज तक ये नहीं हुआ। ऐसे में तीनों खान को एक साथ देखकर लोग इसे ‘आइकॉनिक’ मौका बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि तीनों खानों को एक साथ लाना सिर्फ अबानी ही अफॉर्ड कर सकते हैं।
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें कि इससे पहले Anant Ambani Pre Wedding में हॉलीवुड स्टार Rihanna ने परफॉर्म किया था। उनके वीडियोज और फोटोज भी खूब वायरल हुए थे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Anant Ambani Pre Wedding में तीनों खानों का डांस आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताना। अंबानी की शादी से जुड़ी अपड़ेट पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।