Abhishek Malhan Net Worth: यूट्यूबर Fukra Insaan एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Abhishek Malhan Net Worth: फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, यूट्यूबर और Bigg Boss OTT 2 फेम Abhishek Malhan उर्फ Fukra Insaan को उनके सरल और चुलबुले स्वभाव के लिए जाना जाता है। वह इंडिया के बड़े यूट्यूबर्स में शामिल हैं। वह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं।


(Courtesy-Instagram)
Fukra Insaan को उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और शानदार कारों के लिए जाना जाता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर की कुल संपत्ति कई करोड़ों रुपये तक पहुंच चुकी है, जिससे वे भारतीय सेलिब्रिटीज की सूची में शीर्ष पर आ गए हैं।


(Courtesy-Instagram)
लक्जरी लाइफस्टाइल
Abhishek Malhan की लाइफस्टाइल लग्जरी और भव्यता का प्रतीक है। उनके आलीशान घर से लेकर विदेशी यात्रा तक, सब कुछ उनके हाई क्लास स्टाइल को दिखाता है। उनका घर दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में भी है। इसके अलावा उनकी कई और भी प्रॉपर्टीज हैं।


(Courtesy-Instagram)
Fukra Insaan का घर
यूट्यूबर के पास करोड़ों का घर है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखती रहती है। ये घर काफी ग्रैंड है और इसमें हर तरह की सुविधा है। फिर चाहे वह जिम हो या स्वीमिंग पूल या मूवी थिएटर हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 25 करोड़ के आसपास है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Fukra Insaan की कमाई
Fukra Insaan के एक नहीं बल्कि 3-3 यूट्यूब चैनल हैं, जिनपर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। वह एक वीडियो से कई लाख रुपए कमाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह एक महीने में 50 लाख रुपए कमाते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पोस्ट, एड्स और कोलेब से भी लाखों चार्ज करते हैं।
Abhishek Malhan की कारें
Abhishek Malhan का कार कलेक्शन भी किसी से कम नहीं है। उनके गैराज में दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं, जिनमें लेम्बोर्गिनी, बेंटले, रोल्स रॉयस और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख कारें शामिल हैं। उनकी कारों की संख्या उनके सफल करियर का प्रमाण है। उनकी कारों की कीमतें करोड़ों रुपये तक पहुंचती हैं।


(Courtesy-Instagram)
Abhishek Malhan Net Worth
यूट्यूबर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपनी कुल नेटवर्थ कभी कैलकुलेट नहीं की है। एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के करीब है।


(Courtesy-Instagram)
Abhishek Malhan Net Worth के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? हमें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं। अपनी पसंदीदा यूट्यूबर्स से जुड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।
